छत्तीसगढ़

Cg News: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल के नतीजें जारी,14हजार छात्रों को फर्स्ट डिवीजन

Cg News सीजी बोर्ड के नतीजों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के नतीजे भी जारी हो गए हैं। दसवीं में 54.39 प्रतिशत और बारहवीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। पिछली बार की तुलना में दसवीं का रिजल्ट 0.30 और बारहवीं का 0.57 फीसदी बढ़ा है।

इसी तरह दसवीं में 5551 और बारहवीं में 8622 यानी दोनों कक्षाओं में कुल 14173 छात्र 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल करने में कामयाब रहे हैं, इन्हें फर्स्ट डिवीजन मिला है।

दसवीं में 38 हज़ार छात्र हुए थे शामिल

दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 38405 छात्र शामिल थे। इसमें 38396 छात्रों के नतीजे घोषित किए गए। कुल 20884 छात्र पास हुए है। इस बार 5551 (14.45%) छात्र फर्स्ट, 8438 (21.97%) सेकंड और 6750 (17.50%) थर्ड डिवीजन से पास हुए। 145 छात्र पास श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। 9 छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं, इनमें 4 नकल प्रकरण शामिल है।

बारहवीं 52 हज़ार छात्रों ने दी परीक्षा

Cg News इसी तरह बारहवीं की परीक्षा 52982 छात्रों ने दी। इसमें से 49285 छात्रों के रिजल्ट जारी किए गए। 32543 पास हुए हैं। इसमें 8622 (17.49%) प्रथम श्रेणी, 12879 (26.13%) द्वितीय और 10364 (21.02%) तृतीय श्रेणी से पास हुए। 678 को पासिंग नंबर मिला। 13 छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं। इसमें 7 के नतीजे नकल प्रकरण की वजह से रोके गए हैं। गौरतलब है कि ओपन स्कूल की परीक्षा 9 मार्च से 6 अप्रैल तक हुई थी।

Related Articles

Back to top button