CG Naxali Killed Sarpanch Candidate: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने घरवालों के सामने सरपंच उम्मीदवार का गला रेत कर की हत्या, दहशत में परिवार…
CG Naxali Killed Sarpanch Candidate: जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी है। घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। मृतक की पहचान जोगा के रूप में हुई है, जो अरनपुर ग्राम पंचायत से सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में थे।
बताया जा रहा है कि रात के समय बड़ी संख्या में नक्सली जोगा के घर पहुंचे और दरवाजे पर खटखटाया। जब जोगा ने दरवाजा नहीं खोला, तो नक्सलियों ने कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और जोगा को मौत के घाट उतार दिया। जोगा के बेटे, राजेश ने बताया कि नक्सली गांव के अन्य घरों में भी मौजूद थे और उन्होंने उसके पिता को जगाने की कोशिश की।
CG Naxali Killed Sarpanch Candidateजब घर के अन्य सदस्य नक्सलियों का विरोध करने लगे, तो नक्सलियों ने मृतक के परिवार को दूसरे कमरे में बंद कर दिया और फिर जोगा की हत्या कर दी। घटना के बाद अरनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।