"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG Liquor Scam Case: शराब घोटाला के मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया..
छत्तीसगढ़

CG Liquor Scam Case: शराब घोटाला के मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया..

CG Liquor Scam Case छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री कवासी लखमा की रातें फिर से 4 फरवरी तक जेल में ही गुजरेंगी। दरअसल शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में आज ईडी ने

पेश किया था, जहां से कोर्ट ने 14 दिन यानी 4 फरवरी तक की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

 

आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आज सात दिन की कस्टोडियल रिमांड खत्म होने पर ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। उन्हे ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हे 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

ED ने लगाए बड़े आरोप

CG Liquor Scam Caseशराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ था जब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार सत्ता में थी। उस समय कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे। ED का आरोप है कि लखमा ने शराब घोटाले से अर्जित अपराध की आय से बड़ी रकम मासिक रूप से प्राप्त की थी। छत्तीसगढ़ के कोंटा (सुकमा जिला) से विधायक लखमा पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया और शराब सिंडिकेट से अपराध से अर्जित 2100 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त की

Related Articles

Back to top button