CG latest News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 20 नक्सली ढेर…

CG latest News छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां माड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में करीब 20 नक्सलियों (CG Naxal Encounter) के मारे जाने की जानकारी मिली है, हालांकि अभी तक सरकारी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की संयुक्त टीम। बताया जा रहा है कि सुबह से माड़ इलाके के जंगलों में यह मुठभेड़ जारी है।
बड़े नक्सली नेता घेरे में
सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने नक्सल (CG Naxal Encounter) संगठन के किसी बड़े नेता को घेर लिया है, जो सीसी (सेंट्रल कमेटी) या पोलित ब्यूरो स्तर का हो सकता है। यदि यह पुष्टि होती है, तो इसे नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी कामयाबी माना जाएगा।
AK-47 समेत भारी हथियार बरामद
मुठभेड़ वाली जगह से AK-47, इंसास राइफल (CG Naxal Encounter) और अन्य स्वचालित हथियारों के बरामद होने की भी खबर है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सली संगठन के लड़ाकू दस्ते (कट्टर लड़ाके) से जुड़े हो सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: COVID-19 death: फिर डराने लगा कोरोना वायरस; देश 11 राज्यों में फैला कोविड-19 का खतरा, मुंबई में 101 लोगों का इलाज जारी, 2 की मौत…
अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
CG latest News फिलहाल प्रशासन या पुलिस की ओर से मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या या किसी बड़े नेता के पकड़े या मारे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अधिकारिक जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।


