छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Latest News: अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पिकअप अनिंयत्रित होकर पलटी, दो की मौत, 30 लोग गंभीर रूप से घायल…

CG Latest News छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 30 ग्रामीण घायल हैं। इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं एक महिला की उंगलियां भी कट गईं। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

 

 

शुरुआत में जानकारी आई थी कि, दो लोगों की मौत हुई है, लेकिन बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की तो, बताया गया कि किसी की भी मौत नहीं हुई है। कुआंकोंडा थाना प्रभारी एमएस लहरे का कहना है कि, हादसे में कई ग्रामीण घायल हुए हैं। कितने लोग घायल हुए हैं, यह आंकड़ा हम मंगवा रहे हैं। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। लेकिन हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है।

बस्तर पंडुम कार्यक्रम में आ रहे थे ग्रामीण

 

जानकारी के मुताबिक, यह सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। हाई स्कूल मैदान में बस्तर पंडुम का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी ग्रामीणों को पिकअप से दंतेवाड़ा लाया जा रहा था, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

 

हादसे के बाद ग्रामीणों में मची चीख-पुकार

 

CG Latest Newsमिली जानकारी के मुताबिक पालनार के पास पिकअप बेकाबू होकर पलटी है। हादसे के बाद ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। वो खून से लहूलुहान हो गए। घायलों को फौरन निजी वाहन और एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

 

CG Latest Newsछत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सड़क हादसे को लेकर बीजेपी को सोशल मीडिया पर घेरा है। कांग्रेस ने लिखा कि, दुःखद और निंदनीय। बस्तर के मासूम आदिवासियों को खिलौने की तरह प्रयोग सरकार करना बंद करे। अमित शाह की सभा के लिए निकली ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन के पालनार (दंतेवाड़ा) में पलटने से ग्रामीणों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button