CG Latest News: छत्तीसगढ़ में CBI का सेंट्रल GST ऑफिस में की बड़ी कार्रवाई.

CG Latest News केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने शुक्रवार को रायपुर के पोस्टल कालोनी स्थित सेंट्रल जीएसटी आफिस में छापेमारी की। यह कार्रवाई हाल ही में सामने आई एक अनियमितता की जांच के बाद की गई, जिसमें सेंट्रल जीएसटी के दो अधिकारियों पर दो कारोबारियों से सात लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।
छापे की यह कार्रवाई उसी मामले से जुड़ी हुई है, जिसके तहत दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक पल्लव परगनिया और आशीष पाठक पर आरोप था कि उन्होंने कारोबारियों से बदसलूकी करते हुए पैसे की उगाही की थी।
दो अधिकारी निलंबित
केंद्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। हालांकि, सीबीआई की छापेमारी तब हुई जब इस तरह की शिकायतों के मामले लगातार बढ़ रहे थे।
पहले भी सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायतें सामने आती रही थीं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया जाता था।
इन्फोर्समेंट टीम से पूछताछ
CG Latest Newsसीबीआई के अफसर शुक्रवार को देर शाम सेंट्रल जीएसटी के आफिस में दबिश दी है। सेंट्रल जीएसटी की इन्फोर्समेंट के अफसरों से अलग-अलग पूछताछ कर रहे है। सिलसिला देर रात तक जारी रहा।