"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG Latest News: छत्तीसगढ़ में मिला पहला केस स्वास्थ्य विभाग ने बताया, बच्चे की हालत गंभीर...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Latest News: छत्तीसगढ़ में मिला पहला केस स्वास्थ्य विभाग ने बताया, बच्चे की हालत गंभीर…

CG Latest News छत्तीसगढ़ में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का पहला केस कोरबा में सामने आया है। यहां 3 साल के मासूम बच्चे में इस जानलेवा वायरस के लक्षण मिलने पर गंभीर हालत में बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भी बच्चे की हालत में ज्यादा सुधार नही होने पर अब उसे रायपुर एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की जानकारी के बाद कोरबा सहित बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

जानकारी के मुताबिक कोरबा में एक तीन साल के मासूम बच्चे की तबियत बिगड़ने पर उसे चिंताजनक हालत में बिलासपुर अपोलो हास्पिटल लाया गया था। बच्चे की हालत में सुधार नही होने पर जांच किया गया। 27 जनवरी से उपचार के लिए भर्ती बच्चे की जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। इस बात की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। इस जानलेवा संक्रमण की जानकारी होते ही अपोलो अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल बच्चे को अस्पताल के अन्य मरीजों से अलग आईसीयू में ले जाया गया।

 

CG Latest Newsयहां भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। जिसके बाद अब बच्चे को बिलासपुर से रायपुर एम्स रेफर करने की तैयारी किये जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस से संक्रमित बच्चे के तीन और भाई-बहन हैं। इस जानकारी के बाद उन्हें अब निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो पीड़ित बच्चे के भाई-बहन में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। वहीं एचएमपीवी वायरस के संक्रमण की जानकरी के बाद कोरबा के साथ ही बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

Related Articles

Back to top button