छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG ITI Recruitment 2024: ITI में इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

CG ITI Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिये खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कई पदों पर भर्ती के लिये 30 से 31 दिसंबर तक आईटीआई सड्डू रायपुर में डाक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन होगा। इस दौरान तृतीय श्रेणी के प्रशिक्षण अधिकारियों, छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका की भर्ती के लिये सत्यापन कराये जायेंगे।

इसके तहत 30 दिसम्बर को प्रशिक्षण अधिकारी के इलेक्ट्रिशियन, कम्प्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कारपेंटर, टर्नर एवं फिटर ट्रेड 31 दिसम्बर को प्रशिक्षण अधिकारी के ड्राईवर कम मैकेनिक, मशीनिष्ट, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साइंस एंड इंजीनियरिंग ड्राइंग, वायरमैन, वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी) एवं सिविंग टेक्नोलॉजी ट्रेड के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होना होगा। साथ ही दिनांक 31 दिसम्बर को छात्रावास अधीक्षक/ छात्रावास अधीक्षिका के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होना होगा

अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के बाद अगले दिन दोपहर 12:00 बजे तक दस्तावेज सत्यापन स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इस चरण के लिये रिक्त/संभावित-रिक्त पदों के विरूद्ध लगभग दस गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिये बुलाया जा रहा है। दस्तावेज सत्यापन के लिये बुलाये जाने के आधार पर चयन के लिये किसी अभ्यर्थी का कोई दावा नहीं होगा।

 

Read more Share Market Opening Bell: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी…

 

 

CG ITI Recruitment 2024अभ्यर्थी उक्त चरण के दस्तावेज सत्यापन के लिये अपने अध्यापकीय अनुभव के दौरान प्राप्त किए गए वेतन के बैंक द्वारा सत्यापित स्टेटमेंट सहित अपने समस्त दस्तावेज तैयार रखें। इस चरण के लिये दस्तावेज सत्यापन में बुलाये जाने वाले विभिन्न व्यवसायों के अभ्यर्थियों के कटऑफ अंक व्यापम की ओर से जारी मेरिट के आधार पर अलग से जारी किये जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिये रोजगार एवं प्रशिक्ष संचालनालय की वेबसाइट http://cgiti.cgstate.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button