CG Flight News: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों को झटका, इस रूट की सभी फ्लाइट पूरी तरह की गई बंद

CG Flight News: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए यह खबर निराशाजनक है। रायपुर से जगदलपुर के बीच चल रही फ्लाइट सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। यात्रियों की लगातार कमी और व्यावसायिक घाटे को देखते हुए तीन एयरलाइन कंपनियों ने इस रूट पर उड़ानें रोकने का फैसला लिया है। इससे बस्तर संभाग समेत पूरे दक्षिण छत्तीसगढ़ का हवाई संपर्क प्रभावित हुआ है।
रायपुर से जगदलपुर की दूरी करीब 300 किलोमीटर
हवाई सेवाएं बंद होने के बाद अब यात्रियों को रायपुर से जगदलपुर (Raipur-Jagdalpur flight) की करीब 300 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करनी होगी, जिसमें कई घंटे लगते हैं। इसका सीधा असर नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और पर्यटकों पर पड़ेगा, जो समय बचाने के लिए हवाई यात्रा पर निर्भर थे।
ये भी पढ़ें: Chhatisgarh Samachar: मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26: नवाचार से सार्वजनिक सेवा को नई दिशा
घाटे के कारण लिया फैसला
इससे पहले बिलासपुर-अंबिकापुर रूट (Bilaspur-Ambikapur flight) भी कम यात्री मिलने और लगातार घाटे के कारण ग्राउंड हो चुका है। राज्य के भीतर शहरों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी हवाई संपर्क योजना को लगातार झटके लग रहे हैं। एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि महंगे किराए और सीमित यात्री संख्या के कारण इन रूट्स को लंबे समय तक चलाना संभव नहीं था।
Reqd more Chhatisgarh Samachar: मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26: नवाचार से सार्वजनिक सेवा को नई दिशा
CG Flight Newsराज्य सरकार ने हवाई संपर्क मजबूत करने की मंशा जरूर जताई है, लेकिन फिलहाल इन रूट्स पर उड़ानें बंद होने से यात्रियों को फिर से लंबी और थकाऊ सड़क यात्राओं पर निर्भर होना पड़ रहा है।



