छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Durg Tractor Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने छह लोगों को कुचला, 2 की मौके पर ही मौत, 4 लोग गंभीर…

CG Durg Tractor Accident छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत ग्राम बेलौदी में सोमवार की देर रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर के बाहर बैठे छह लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। तेज रफ्तार और ड्राइवर के नशे में होने की वजह से वाहन सड़क से उतरकर सीधे परिवार पर पलटा।

हादसे की चपेट में आकर आठ साल की बच्ची संतोषी निषाद (CG Durg Tractor Accident) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय सरस्वती देशमुख ने अस्पताल ले जाते समय रास्‍ते में दम तोड़ दिया। इसके अलावा चार लोगों की हालत गंभीर है।

 

घायल चार लोगों का इलाज जारी

आनन-फानन में दुर्ग जिला अस्पताल में चारों घायलों को भर्ती (CG Durg Tractor Accident) कराया गया। जहां दो महिलाएं और दो पुरुष का इलाज चल रहा है। इन चार गंभीर में से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्‍टरों का कहना है कि सभी का इलाज चल रहा है।

 

हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा

हादसे के तुरंत बाद बेलौदी के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ (CG Durg Tractor Accident) जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर को सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए। वहीं एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने पर भी आक्रोश जताया। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

 

ये खबर भी पढ़ें: Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर बने ICC के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’, दूसरी बार इस अवॉर्ड को किया अपने नाम…

नशे में धुत ट्रैक्‍टर को किया पुलिस के हवाले

ग्रामीणों ने मौके पर ही नशे में धुत ट्रैक्टर चालक को पकड़ा लिया। उसको जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि चालक ने शराब पीकर वाहन चलाया था, जिससे संतुलन खो बैठा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

हादसे के बाद गांव में पसरा मातम

CG Durg Tractor Accidentपुलिस ने घटना स्थल से ट्रैक्टर (CG Durg Tractor Accident) जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिवार के बयान और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद से बेलौदी गांव में मातम का माहौल है। दो घरों में बच्चे और महिलाएं सदमे में हैं। प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button