CG Daily News: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले डिप्टी CM विजय शर्मा का बड़ा एलान, फरवरी में किसानों को 800 रुपये देने का किया वादा…

CG Daily News रायपुर। विष्णु देव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया है कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान हो जाएगा। ये बात कही हैं प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने। ऐसा हुआ तो चुनाव के बीच भाजपा सरकार करोड़ों रुपये किसानों को जारी करेगी। चूंकि, ये फैसला आचार संहिता लागू होने से पहले हो चुका है कि तो स्वीकृत राशि किसानों को देने में सरकार को कोई अड़चन नहीं आएगी।
CG Daily Newsदरअसल, 3100 रुपये में धान खरीदने के वादे के मुताबिक सरकार ने 2300 में धान खरीदी की बची हुई राशि अब किसानों को जारी की जाएगी। में विजय शर्मा ने कहा, अंतर के पैसे किसानों को जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्र में जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक पहलु, चाहे वह खेती, किसानी, उद्यानिकी की बात हो, सड़क, गाय, ग्राम पंचायत या ग्रामीण जनजीवन हो, भाजपा ने जनहित में उसे प्रभावित किया है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की पत्रकार वार्ता का जबाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है, भाजपा के नेता झूठ की खेती करना शुरू कर देते हैं। स्थानीय निकाय चुनाव के पहले फिर किसानों और आवासहीनों को ठगने का काम शुरू हो गया। भाजपा नेता झूठ बोल रहे हैं कि साय सरकार ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया है। साय सरकार ने एक साल में एक भी मकान नहीं बनाया है। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को भी धोखा दे रही। 3100 रुपये का वादा किया, लेकिन खरीदी मात्र 2200 में किया। एकमुश्त भुगतान का वादा पंचायतों में काउंटर बनाकर करने वाले थे नहीं किया। किसान न्याय योजना का दो किश्त का पैसा साय सरकार ने नहीं दिया, जबकि कांग्रेस सरकार ने उसके लिए बजट भी स्वीकृत किया था। स्थानीय चुनावों में जनता भाजपा के खिलाफ मतदान करेगी।