Maha Kumbh Special Train: छत्तीसगढ़ से कुंभ के लिए शुरू हुईं 5 स्पेशल ट्रेनें, जानें कब-कब चलेगी ये ट्रेनें?

Maha Kumbh Special Train उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। खासतौर पर पवित्र स्नानों के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि रेलवे ने भी इसके लिए खास तैयारी कर रखी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां से 5 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा रहेगी, जिसमें श्रद्धालु प्रयागराज के लिए सफर कर सकते हैं।
Maha Kumbh Special Train रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दुर्ग-कटनी-दुर्ग के मध्य इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 31 जनवरी, 5 और 28 फरवरी को यह कुंभ स्पेशल ट्रेन को चलेगी। इसके अलावा 14 फरवरी इस ट्रेन की सुविधा यात्रियों के लिए रहेगी
एक ही दिन में 150 स्पेशल ट्रेनें
Maha Kumbh Special Trainमौनी अमावस्या बुधवार को है और इस दिन यात्रियों की ज्यादा तादाद को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज स्टेशनों से हर चार मिनट में स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयार की है। Mouni Amavasya प्रमुख स्नानों में से एक है और इसके लिए तैयारियों के क्रम में रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि एक ही दिन में कम से कम 150 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी,