CG Daily News: छत्तीसगढ़ में Mid Day Meal में बड़ी लापरवाही आई सामने, मध्यान्ह भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, खाना खाने से 70 बच्चे बीमार…

CG Daily News: बलरामपुर जिले के गजाधरपुर-तुरीपानी स्थित प्राथमिक शाला में बड़ा लापरवाही सामने आई। मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरने से 70 बच्चे बीमार हो गए।
बच्चों ने दोपहर का भोजन किया, जिसके बाद कई बच्चों को चक्कर , उल्टी और पेट दर्द होने लगा। मामला बढ़ता देख शिक्षकों ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग (Wellbeing Office) को सूचना दी।
बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बीमार बच्चों को कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण (Beneath Control) में है और सभी बच्चे अब सुरक्षित (Secure) हैं।
CG Daily Newsघटना के बाद स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग (Instruction Office) ने जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
अभिभावकों ने जताई नाराजगी
CG Daily Newsबच्चों के बीमार होने की खबर से अभिभावकों (Guardians) में आक्रोश है। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की निगरानी और सख्त नियम लागू करने (Strict Controls) की मांग की है।