CG Daily news: पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत…

CG Daily news छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के गोदरमाना बाजार में सोमवार को एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। हादसे में दो बच्चे समेत 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मरने वाले दोनों सगे भाई रामानुजगंज में निजी स्कूल में पढ़ते थे। घटना झारखंड के रंका थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज से सटे गोदरमाना में सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। तब अंदर मौजूद लोग बगल के कमरे में छिप गए। आग बढ़ी, तो पटाखा दुकान से निकला धुआं उस कमरे में भी भर गया।
कमरे में वेंटिलेशन नहीं होने के कारण पांचों बेहोश हो गए। आग पर काबू पाने के बाद पांचों को इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज सीएचसी लाया गया, जहां जांच के बाद पांचों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
चारों तरफ बम-पटाखा फटने की आवाज गूंजने लगी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटाखा दुकान में आग लगे ही अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के सभी लोग जान बचाकर भागने लगे। चारों तरफ बम-पटाखा फटने की आवाज गूंजने लगी। देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि दुकान के पास खड़ी एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गई।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
CG Daily newsस्थानीय लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, जब आग नहीं बुझ सकी, तो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।



