छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Daily News: राजधानी के रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी कार पर लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरातफरी…

CG Daily News: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियों में भीषण आग लग गई। आज इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन का है। घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में पार्किंग में खड़ी अन्य वाहनों को हटाया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है।

हालांकि आग लगने से किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है। घटना की सूचना के बाद GRP, RPF पुलिस बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी 6 महीने से पार्किंग में खड़ी थी। ये भी बताया जा रहा है कि गाड़ी महाराष्ट्र की है।

 

Read more Cg Currents News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारतीय क्रिकेट टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

 

रायपुर रेलवे स्टेशन पर आग कैसे लगी?

रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक भीषण आग लग गई, जो जल्दी फैल गई।

आग से क्या नुकसान हुआ?

आग ने पूरी स्कॉर्पियो को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है।

पुलिस ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?

CG Daily Newsपुलिस और GRP, RPF की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button