छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Daily News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आचार संहिता खत्म – राज्य आयोग ने की समाप्ति की घोषणा..

CG Daily News छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है।

अब सामान्य प्रशासनिक कार्य शुरू होंगे

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनावी कार्यक्रम के तहत आज 25 फरवरी 2025 को परिणामों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता समाप्त कर दी गई। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी, जिससे प्रशासनिक निर्णय, सरकारी योजनाओं और वित्तीय गतिविधियों पर कई प्रतिबंध प्रभावी हो गए थे।

अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद सरकार और प्रशासनिक विभाग सामान्य कार्यप्रणाली के तहत फैसले ले सकेंगे।

कांग्रेस का दावा – 25 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा

दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी बड़ी जीत का दावा किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 25 जिलों में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 18 जिलों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है, जबकि 7 जिलों में कांग्रेस के विचारधारा वाले सदस्यों के समर्थन से बहुमत साबित किया जाएगा।

कांग्रेस का आंकड़ा

234 जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के समर्थन से जीते हैं।

2932 जनपद पंचायत क्षेत्रों में से 1761 पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई।

10187 सरपंच सीटों में से 6985 पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुने गए।

बीजेपी का दावा – 325 जगहों पर जीतकर आए बीजेपी प्रत्याशी

जिला पंचायत के चुनाव में बीजेपी के अधिकृत व समर्थित कार्यकर्ता 433 में से लगभग 325 स्थानों पर जीतकर आ रहे है।

जिसमें पहले चरण के 160 में से 119, दूसरे के चरण के 126 में से 97 और तीसरे चरण के प्राप्त 147 में से 103 इस तरह प्राप्त अभी तक कुल 433 परिणाम में से 319 परिणाम भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में रहे हैं ।

CG Daily Newsजिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर भी भाजपा लगभग 80 फीसदी स्थानों पर जीतकर आए हैं। पंचायत मंत्री विजय शर्मा का कहना है कि जिला पंचायत के परिणामों में बीजेपी के प्रत्याशी विधानसभा की तरह 8 से 10 हजार वोटों से जीत रहे हैं।

Related Articles

Back to top button