"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG Accident News: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, प्रधान आरक्षक समेत 5 की मौत...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, प्रधान आरक्षक समेत 5 की मौत…

CG Accident News उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाथीनाला थाना क्षेत्र में रानीताली गांव के पास रविवार की देर रात ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही हुंडई क्रेटा कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलो को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक हाथीनाला थाना क्षेत्र में रानीताली गांव के स्टेट हाईवे का वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक ट्रक हाथीनाला की तरफ जा रहा था, तभी ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। फोर लेन हाईवे पर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर एक घर में घुस गया। इसी दौरान सामने से छत्तीसगढ़ की तरफ से एक कार आ रही थी, वह ट्रेलर से जा टकराई। इस दुर्घटना में ट्रेलर के ड्राइवर, एक अन्य राहगीर और कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में कुल 6 लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे सभी

घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जाता है कि कार सवार छतीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे। पुलिस ने सभी मृतकों को दुद्धी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।

 

CG Accident News एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हुई है। कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी बी एन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया

Related Articles

Back to top button