छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG में वोटिंग डेट आगे बढ़ाने पर फैसला जल्द

Cg News: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है। इस दिन छठ पर्व की शुरुआत हो रही है, ऐसे में मतदान की तारीख बदलने की मांग उठ रही है। वोटिंग की डेट बदलने को लेकर फैसला जल्द हो सकता है। छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से एक चिट्ठी इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई है।

सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दल के नेताओं की ओर से भी तारीख बदलने की मांग लगातार की जा रही है। जिसके बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुपेश वर्मा ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया, मतदान की तारीख बदलने को लेकर आए पत्रों को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया है।

हालांकि वोटिंग तारीख बढ़ाने का फैसला चुनाव आयोग की ओर से ही लिया जाएगा। इसके बाद इसकी सूचना जारी की जाएगी। फिलहाल आयोग की तरफ से तारीख बदलने को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।

कांग्रेस-बीजेपी ने भी की है मांग

रविवार रात अंबिकापुर में डिप्टी सीएम सिंहदेव ने भी दूसरे चरण की मतदान तारीख पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि दूसरे चरण की मतदान तिथि 17 नवंबर है और उसके आसपास दीपावली, भाईदूज, गोवर्धन पूजा और और छठ पूजा का पर्व है। हालांकि, यह चुनाव आयोग के विवेक और सोच पर आधारित है कि किस आधार पर तारीखें तय की जा रही हैं।

वहीं रमन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएं।

रायपुर में भी तारीख बदलने की उठी मांग

छठ पूजा के आयोजनकर्ता और छत्तीसगढ़ करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि छठ व्रत स्वच्छता का प्रतीक है। इसके लिए महिलाएं एक महीने पहले से तैयारी में जुट जाती हैं। 17 नवंबर से छठ शुरू हो रहा है और उसी दिन चुनाव होने से मतदान प्रभावित हो सकता है।

दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग

Cg News: जिस मतदान तारीख को बदलने का मांग उठी है उस दिन छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग होनी है। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा जिसमें बस्तर संभाग और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 20 सीटें हैं। वहीं 17 नवंबर को बाकी बची 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस दिन से ही छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। वहीं दोनों चरणों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button