छत्तीसगढ़

CG की 70 सीटों पर मतदान जारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सबसे पहले नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ के 9 संवेदनशील केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई। यहां 3 बजे तक मतदान होगा। बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे।

रायपुर में गुरुवार देर रात यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप और उसके दो साथियों पर लाठी से हमला हो गया। तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। सरोना इलाके में हुई घटना के विरोध में रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय सैकड़ों समर्थकों के साथ डीडी नगर थाने के बाहर ही सड़क पर धरने पर बैठे रहे। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम रात भर आरोपियों की तलाश में जुटी रही।

इलेक्शन अपटेड्स…

  • रायपुर के संतोषी नगर के श्रद्धा स्कूल और सप्रे स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्रों में EVM खराब।
  • नया रायपुर तूता में मतदान करने महिलाओं का दिखा उत्साह, केंद्र का दरवाजा खुलते ही दौड़कर अंदर पहुंची।
  • प्रदेश के गृहमंत्री और दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
  • कोटा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर में केएन स्कूल में पत्नी के साथ मतदान किया।
  • धमतरी के जमालपुर में करीब 25 मिनट बाद पुरानी वोटिंग मशीन से ही मतदान शुरू हो गया है।
  • अंतिम चरण में 18,806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी 26 रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर खड़े हुए हैं। वहीं डौंडीलोहारा में सबसे कम 4 प्रत्याशी हैं।
  • बिलासपुर के शेफर्ड स्कूल में सांसद अरुण साव ने मतदान किया। इससे पहले वे पत्नी के साथ संकटमोचन मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। वह लोरमी से भाजपा के प्रत्याशी भी हैं।
  • धमतरी के जालमपुर मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने के चलते वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है। पोलिंग अफसर ने नई मशीन मंगवाई है।

 

Related Articles

Back to top button