"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cars Under Rs 5 Lakh: अगर आपका बजट 5 लाख रुपए से कम है तो घर ले आएं ये बंपर माइलेज वाली शानदार कारें
ऑटोमोबाइल

Cars Under Rs 5 Lakh: अगर आपका बजट 5 लाख रुपए से कम है तो घर ले आएं ये बंपर माइलेज वाली शानदार कारें

Cars Under Rs 5 Lakh: अगर आपका बजट 5 लाख रुपए से कम है तो घर ले आएं ये बंपर माइलेज वाली शानदार कारें, भारत में कारों की कीमत बहुत ज्यादा है और लोगों की आय इतनी ज्यादा नहीं है। जिससे वो अपने बजट के हिसाब से कार खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपने भी अपने लिए कार खरीदने का मन बना लिया है तो परेशान मत होइए आज इस लेख के अंदर हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो 5 लाख से भी कम कीमत में कमाल के बूट स्पेस के साथ उपलब्ध हैं। तो चलिए देखते हैं 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध इन कारों के बारे में।

यह भी पढ़ें: Hero Splendor को करारा जवाब देने आ गई Bajaj की ये धांसू बाइक, लाजवाब फीचर्स और इंजन के साथ देखे कीमत

1. Renault kwid

Renault kwid कार को बेहद कम कीमत और बेहतरीन बूट स्पेस के साथ खरीद सकते हैं। यह कार ₹500000 से कम कीमत में मिलने वाली कारों में सबसे ऊपर आती है। यह कार आपको 279 लीटर के स्पेस के साथ देखने को मिलती है। इस कार के अंदर आपको 1 लीटर पावर का पेट्रोल मैनुअल पावर ट्रेन इंजन देखने को मिलता है। वहीं इस कार के अंदर आपको कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। कंपनी की यह कार दिखने में भी बेहद शानदार है। यह कार भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट में उपलब्ध है।

2. Maruti Suzuki S-Preso

Maruti Suzuki S-Preso कार भी देखने में काफी शानदार लगती है और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने इस कार को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया है। इसका इंटीरियर डिजाइन भी काफी शानदार है। इसके अंदर आपको डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। यह कार भी आपको ₹500000 से कम कीमत में उपलब्ध हो जाएगी। इस कार के अंदर आपको 1 लीटर पावर का पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन इंजन देखने को मिलता है। कंपनी की यह कार आपको भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें: हसीनाओ को दीवाना बनाने Realme ने पेश किया अपना कम कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन, देखिए फीचर्स 

3. Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 कार भारतीय बाजार में काफी पसंद की जाती है। ज्यादातर यह कार आपको सड़कों पर देखने को मिलती है। यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। यह कार भी आपको ₹500000 के अंदर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इस कार के आपको तीन पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट देखने को मिलते हैं। इसके अंदर आपको शानदार बूट स्पेस भी देखने को मिलता है। अगर आपने कार खरीदने का मन बना लिया है तो आप यह कार खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button