Business Idea : लेडिस ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें , पूरी जानकारी
Business Idea : लेडिस ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें , पूरी जानकारी
Business Idea : लेडिस ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें , पूरी जानकारी : आपको महिलाओं के लिए सबसे फायदेमंद और सदाबहार बिजनेस ब्यूटी पार्लर के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं। जो पुरे साल चलता है।
Business Idea : लेडिस ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें , पूरी जानकारी
लेडीज ब्यूटी पार्लर में बिजनेस के अवसर :
आजकल लोग वैलनेस और ब्यूटी की तरफ जा रहे है। भारत के मिडिल क्लास से लेकर अप्पर मिडिल क्लास तक लोग देश-विदेश ज्यादा जा रहे हैं और अब्रॉड में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और भी वेरायटीज में उपलब्ध होते हैं जिसकी वजह से अब्रॉड से वापिस आने पर लोगों का ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इंटरेस्ट और बढ़ जाता है और साथ ही मांग भी काफी बढ़ जाती है।
भारत की 1.3 बिलियन जनसंख्या में से 49% 25 वर्ष की आयु के है। इस आयु वर्ग का अपनी सेहत और खूबसूरती की तरफ रुझान सबसे ज्यादा होता है। इसमें सोशल मीडिया का भी काफी बड़ा रोल है। कई सारे बड़े नाम हैं जो कि ब्यूटी एंड वैलनेस फील्ड में ही अपना करियर बना चुके हैं और काफी फेमस हैं। उदाहरण के तौर पर सबसे फेमस शहनाज़ हुसैन को ही ले लीजिये।
कैसे शुरू करें लेडीज ब्यूटी पार्लर बिजनेस
लेडीज ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती है। ये एक ऐसा बिज़नेस है जो हर वो इंसान कर सकता है जिसका ब्यूटी और वैलनेस में इंटरेस्ट हो और इस फील्ड में कोई मुकाम पाना चाहता हो। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपका किसी ब्यूटी कोर्स से सर्टिफाइड होना जरुरी हो गया है। भारत में पहले के मुक़ाबले काफी सारे नए और उपयोगी ब्यूटी स्कूल खुल चुके हैं जो आपको ब्यूटी एंड वैलनेस रिलेटेड कोर्स और सर्टिफिकेशन प्रोवाइड कराते हैं।
ब्यूटी पार्लर कोर्स :
यह बिजनेस मुख्य रूप से महिलाओं से समबन्धित बिज़नेस है, इसलिए महिलाएं जो उद्यमी बनने की चाह रखती हों, वे ब्यूटी पार्लर बिजनेस को अपने कैरियर के रूप में चुनकर अपनी Kamai कर सकते हैं। लेडीज ब्यूटी पार्लर कोर्स कई तरह के होते है और आप इन में से अपने अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते है। लेकिन इस प्रकार के बिज़नेस में प्रवेश करने से पहले व्यक्ति को इसकी सही ट्रेनिंग लेनी होती है। अर्थात इसका कोर्स करना आवश्यक है। भारत में बहुत सारी प्राइवेट संस्थाएं हैं जो पर्लर कोर्स करने वाले इच्छुक लोगों को training देती हैं।
भारत में ये कोर्स प्रोवाइड करने वाले कई इंस्टीटूट्स हैं। पहले ये इंस्टीटूट्स कम हुआ करते थे पर अब हर एक शहर में इंस्टीटूएस खुल गए हैं। ब्रांड और क्वालिटी ऑफ़ कोर्स के हिसाब से देखा जाये तो कई सारे इंस्टीटूट्स हैं। मगर भारत में टॉप लेवल पर कुछ इंस्टीटूट्स हैं।
जगह का चुनाव :
लेडीज ब्यूटी पार्लर खोलने से पहले मार्केट एरिया को लेकर कई सारे फैक्टर्स हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए। इन फैक्टर्स पर ही निर्णय होगा कि आपकी शॉप कैसी होनी चाहिए और कौन से क्षेत्र में अच्छी चलेगी। एक खुद का पार्लर खोलने के लिए या तो आप किसी पहले से एक्सिस्टिंग पार्लर को खरीद सकते हैं या फिर अपना खुद का पार्लर शुरू कर सकते हैं। इन दोनों तरीके के अलग-अलग फायदे और नुकसान हैं।
यह भी पढ़े :Blouse Stitching : ब्लाउज सिलवाते समय इन 5 बातो का खास ध्यान रखे
इन बातो का रखे खास ध्यान :
- इस बात की रिसर्च करें कि आपके क्षेत्र में किस आयु वर्ग के लोग ज्यादा रहते हैं। जैसे कि जिस एरिया में छोटी आयु के विद्यार्थी, वर्किंग प्रोफेशनल्स, युवा कॉलेज स्टूडेंट्स ज्यादा होंगे उस एरिया में पार्लर की डिमांड भी ज्यादा होगी क्यूंकि इस आयु वर्ग में लोगों को अपने आपको मेन्टेन करके रखना अच्छा लगता है।
- अपने इलाके की आर्थिक स्थिति के बारे में पता करें। अगर आपके इलाके के लोगों आर्थिक स्थिति नीचे हैं तो आपको अपने पार्लर पार्लर के रेट भी उसी के लेवल पर कम रखना होगा और अगर आर्थिक स्थिति अच्छी है तो आप उसी तरह से रेट रख सकते हैं।
- ध्यान रखें कि आपके एरिया में कितने लेसिज पार्लर है। जितने ज्यादा पार्लर आपके चुने हुए इलाके में होंगे आपके लिए उतनी ही कठिनाई होगी और ग्राहक बढ़ाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
ब्यूटी पार्लर खोलने की जगह :
लेडीज ब्यूटी पार्लर बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप किस लेवल पर पार्लर खोलना चाह रहे हैं। यानि कौनसे एरिया में खोलना चाह रहे हैं, कितने नंबर ऑफ़ स्टाफ हायर कर रहे हैं, कौन-कौनसी फैसिलिटीज दे रहे हैं, कितना इक्यूपमेंट लगा रहे हैं और कितना बड़ा पार्लर खोलना चाह रहे हैं। ये सारी चीज़ें आपके बजट को डिसाइड करेंगी कि कितना इन्वेस्टमेंट आपको पार्लर के लिए चाहिए होगा।
पर्सनल इन्वेस्टमेंट :
पर्सनल इन्वेस्टमेंट यानि अपने ही पैसों को अपने शॉप के लिए इन्वेस्ट करना सबसे अच्छा विकल्प होता है। कारण इससे आपको लोन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी जो कि आपको फ्यूचर में वापिस देना पड़ता है। इसके अलावा अगर फ्यूचर में किसी और से इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाये तो आपकी खुद से की गयी इन्वेस्टमेंट आपके इन्वेस्टर के लिए एक ट्रस्ट पॉइंट बन जायेगा कि आप अपने बिज़नेस के बारे में सीरियस हैं।
स्टाफ नियुक्त करें और मार्केटिंग करें :
अब उद्यमी का अगला कदम अपने ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के आकार के अनुरूप स्टाफ की नियुक्ति करने का होना चाहिए। उद्यमी को दो ब्यूटिशियन, एक हेल्पर की आवश्यकता हो सकती है। इसके अलावा उद्यमी कुछ ऐसी महिलाओं एवं लड़कियों से भी काम करवा सकता है जो वहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आये हों। स्टाफ की नियुक्ति के पश्चात उद्यमी का पूरा ध्यान अपने व्यापार को प्रमोट करने में होना चाहिए इसके लिए वह विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मार्केटिंग तकनीक का उपयोग कर सकता है।
यह भी पढ़े :राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन की बढ़ी तारीख,जाने पूरी जानकरी