ऑटोमोबाइल

Bullet को टक्कर देने Hero ने लॉन्च की नयी Hero Mavrick 440 बाइक, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू

Bullet को टक्कर देने Hero ने लॉन्च की नयी Hero Mavrick 440 बाइक, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू। देश की बड़ी टू व्हीलर निर्माता कम्पनी Hero ने मैवरिक 440 मोटरसाइकिल को 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. हालांकि, इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी. कंपनी ने इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड ऑयल कूल्ड 2V सिंगल-सिलेंडर 440cc ‘TorqX’ इंजन दिया है. इसके साथ ही इसका लुक भी बेहद तगड़ा है.

Hero Mavrick 440 Look & Features 

इसके लुक की बात करे तो हीरो मैवरिक 440 सिंगल-सीट के साथ आती है. जिसमे मिड-सेट फुट पेग्स और लो-सेट वाइड हैंडलबार मिलते है. इसके साथ ही इस बाइक में मेटल स्टाइलिंग बॉडी पार्ट्स के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, डीआरएल और इंटेलिजेंट ऑटोमेटिक हेडलाइट, गोल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलते है. मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 803 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी है. इसका वजन 191 किलोग्राम तक है. इसमें 13.5-लीटर का फ्यूल टैंक है.

Hero Mavrick 440 Wheels & Braking System

हीरो मैवरिक 440 बाइक 130 मिमी ट्रैवल वाले टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और 130 मिमी ट्रैवल वाले हाइड्रोलिक रियर ट्विन शॉक स्विंगआर्म माउंट के साथ आती है.जो 17 इंच के व्हील्स पर चलती है, जिसमें आगे और पीछे क्रमशः 100/70 और 150/60 सेक्शन के टायर हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो कम्पनी ने इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क मिलता है. इसमें डुअल-चैनल ABS सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है.

Bullet को टक्कर देने Hero ने लॉन्च की नयी Hero Mavrick 440 बाइक, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू

Hero Mavrick: हीरो जनवरी में लॉन्च करने जा रही है शानदार बाइक, देखें क्या  है माइलेज-फीचर्स? – Motor Radar

Hero Mavrick 440 Engine

हीरो मैवरिक 440 के इंजन की बात करे तो कम्पनी ने इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड ऑयल कूल्ड 2V सिंगल-सिलेंडर 440cc ‘TorqX’ इंजन दिया है. यह लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 36Nm आउटपुट देता है. हीरो क्लेम करती है कि 90% पीक टॉर्क केवल 2000rpm पर मिल जाता है. इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

ये भी पढ़े: Triumph ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्क्रैम्बलर का किफायती वर्जन किया लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ जाने कीमत

Hero Mavrick 440 Price

हीरो ने मैवरिक 440 मोटरसाइकिल को 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. हीरो मैवरिक 440 तीन वेरिएंट्स- बेस, मिड और टॉप में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.99 लाख रुपये, 2.14 लाख रुपये और 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है. कम्पनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. हालांकि, इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी. फिलहाल, 15 मार्च से पहले मैवरिक 440 बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी 10,000 रुपये तक एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज की कस्टमाइज मैवरिक किट ऑफर कर रही है.

Bullet को टक्कर देने Hero ने लॉन्च की नयी Hero Mavrick 440 बाइक, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू

Baba of Bullet Launching From Hero Moto Corp With 440cc Engine and Full  Half Price in Segment.

Hero Mavrick 440 Color Option

कलर ऑप्शन की बात करे तो हीरो मैवरिक 440 का बेस वेरिएंट सिंगल आर्कटिक व्हाइट कलर में उपलब्ध है जबकि मिड वेरिएंट 2 पेंट जॉब्स- फियरलेस रेड और सेलेस्टियल ब्लू में आता है. और टॉप वेरिएंट दो पेंट स्कीम- फैंटम ब्लैक और एंजिमा ब्लैक में आता है.

ये भी पढ़े: समांथा नहीं अब ‘पुष्पा 2’ में बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस करेंगी आइटम नंबर! यहाँ जाने अपडेट और रिलीज डेट

Related Articles

Back to top button