"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Budget Session 2025: 31 जनवरी से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र, जानें कब पेश होगा आम बजट..
बिजनेस

Budget Session 2025: 31 जनवरी से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र, जानें कब पेश होगा आम बजट..

Budget Session 2025 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2025 को शुरू होने जा रहा है, जो 4 अप्रैल तक चलेगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। वहीं, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार आम बजट पेश करेंगी। पूरे सत्र में कुल 27 बैठकें होंगी।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत सरकार की सिफारिश पर संसद के दोनों सदनों को बजट सत्र 2025 के लिए 31 जनवरी, 2025 से 4 अप्रैल, 2025 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यता के अधीन) बुलाने की मंजूरी दी है।”

 

Read more DA Hike Latest News: इस राज्य के सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी…

 

 

Budget Session 2025बजट सत्र दो चरणों में होगा। पहले चरण में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक कुल 9 बैठकें होंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे और वित्त मंत्री सीतारमण बजट पर चर्चा का उत्तर देंगी। इसके बाद संसद अवकाश पर जाएगी, ताकि बजट प्रस्तावों की समीक्षा की जा सके। सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी और बजट प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा। पूरे बजट सत्र में कुल 27 बैठकें होंगी।

Related Articles

Back to top button