Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानें कहां देखें Budget की लाइव स्ट्रीमिंग…

Budget 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11 बजे आम बजट 2025 पेश करेंगी। इस बजट पर सबकी निगाहें टिकी हैं। बजट के जरिए सरकार मिडिल क्लास को राहत दे सकती है।
मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट आज पेश होने जा रहा है। बजट 2025 पर सबकी निगाहें टिकी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट आज सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश करेंगी। ससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। इस बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं।
पीएम मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले संकेत दिया कि इस बार गरीबों, मिडल क्लास और महिलाओं के लिए कई नई पहलों का ऐलान हो सकता है। बजट 2025 से जुड़े सभी बड़े अपडेट जानने के लिए बने रहिए नवभारत टाइम्स के साथ।
Budget की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
Budget 2025 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 1 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से लाइव प्रसारित किया जाएगा. आपको बता दें कि आप बजट की लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल यूनियन बजट वेबसाइट indiabudget.gov.in पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप Sansad TV पर भी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. बजट के रियल टाइम अपडेट और एक्सपर्ट एनालिसिस के लिए आप जी न्यूज की वेबसाइट पढ़ सकते हैं.