Budget 2025: बजट में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगा 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस…

Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में महिला उद्यमियों, विशेषकर अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। 5 लाख SC-ST महिला उद्यमियों के लिए एक नई योजना की घोषणा की जिसके तहत उन्हें 2 करोड़ रुपये तक का टर्म इंश्योरेंस और लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
महिला उद्यमियों के लिए नई योजना
इस नई योजना (Budget 2025 Women Entrepreneurs) के तहत पहली बार उद्यमी बन रही SC-ST महिलाओं को अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें अपने कारोबार को ऑनलाइन बढ़ावा देने और प्रबंधकीय कौशल विकसित करने के लिए कार्यशालाएं भी दी जाएंगी। यह योजना स्टैंडअप इंडिया योजना से प्रेरित है और इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा
Budget 2025वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीतियां बनाएगी। इसके अंतर्गत भारत के फुटवियर और चमड़ा क्षेत्र में गुणवत्ता, उत्पादकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए फोकस उत्पाद योजना लागू की जाएगी। इस योजना से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने तथा 4 लाख करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है।