Budget 2025: बजट में Auto Sector में को दी बड़ी सौगात, सस्ती होंगी ये सब कारें…

Budget 2025 भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को यूनियन बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट की घोषणा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों को कम करने की बात की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक कारे अब पहले के मुकाबले कम कीमत में खरीदी जा सकेंगी। इसके साथ ही यह भी कहा कि लिथियम ऑयन बैटरी पर लगने वाले टैक्स को कम किया जाएगा।
ईवी सेक्टर को बढ़ाने के लिए सरकार कदम उठा रही है, जिसकी झलक वित्त वर्ष 2025-2026 के यूनियन बजट में देखने के लिए मिली है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस ईवी सेक्टर पर रहने वाला है।
सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने का प्लान करने वालों के लिए बड़ी राहत मिली है। ऑटो सेक्टर की जो सुस्ती साल 2024 में देखने के लिए मिली है उसमें अब रफ्तार देखने के लिए मिलेगी। इस बार के बजट में सरकार ने ऑटो कंपनियों के साथ-साथ आम जनता की जेब का भी ध्यान रखा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होने का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं। वहीं, कंपनियां की ईवी सेल्स भी बढ़ सकती है।
वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच में ईवी सेक्टर के लिए ऐलान करते हुए बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने प्रस्ताव पेश किया कि कोबाल्ट पाउडर, लिथियम आयन बैटरी वेस्ट, स्क्रैप और 12 दूसरे क्रिटिकल मिनरल्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को पूरी तरह से हटा दिया है.
Budget 2025इससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रमुख कच्चे माल की उपलब्धता आसान हो जाएगी. इससे प्रोडक्शन रेट्स भी कम होंगे और हो सकता है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को इसका फायदा देंगी