कृषि समाचार

ब्रोकली की खेती कम लागत में होंगी तगड़ी कमाई बन जायेंगे करोड़पति,जाने

ब्रोकली की खेती कम लागत में होंगी तगड़ी कमाई बन जायेंगे करोड़पति

ब्रोकली की खेती कम लागत में होंगी तगड़ी कमाई बन जायेंगे करोड़पति,जाने यह खेती काफी कम लोग करते है और इसमें मुनाफा भी अधिक होता है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

ब्रोकली की खेती कम लागत में होंगी तगड़ी कमाई बन जायेंगे करोड़पति,जाने

Also Read: होटल में स्टाफ के साथ Virat Kolhi ने की मस्ती,हुये सोशल मीडिया पर वायरल जाने

ब्रोकली की खेती का उचित समय(Proper time for broccoli cultivation)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसकी खेती करने के लिए आप पहले नर्सरी में भी तैयार कर सकते है और पौधे तैयार हो जाने पर इसकी रोपाई की जाती है. सितंबर और अक्टूबर का महीना पौधशाला में इसकी बुवाई के लिए उपयुक्त समय माना जाता है. ऐसे में अभी आपके पास ब्रोकली की खेती के लिए तैयारी करने का पर्याप्त समय है.आप इस समय ब्रोकली की खेती कर सकते है।

ब्रोकली की खेती उपयुक्त मिट्टी(Suitable soil for broccoli cultivation)

आमतौर पर देखा जाये तो ब्रोकली को कई तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है, लेकिन अच्छी उपज के लिए उच्च कार्बनिक पदार्थ वाली रेतीली दोमट मिट्टी इसके लिए उपयुक्त मानी जाती है. मिली हुई जानकारी के अनुसार, ब्रोकली की खेती करने के लिए मिट्टी का पीएच मान 6 से 6.5 के बीच होना चाहिए.रोपाई से पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार करना आवश्यक होता है. अगर आप खेती में ज्यादा पैदावार चाहते हैं तो आप 25-30 दिन पहले खेत में गोबर का खाद डाल दें.मिट्टी की जांच करा लेना ज्यादा सही रहता है. जांच में अगर किसी पोषक तत्व की कमी नजर आए तो उसे पूरा करने के लिए इसमें उपयुक्त खाद डाले।

ब्रोकली की उन्नत किस्में(Improved varieties of broccoli)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ब्रोकली की एक विदेशी किस्म है, जिसे भारत में बहुत कम उगाया जाता है. इसके पौधों में निकलने वाले फल बिल्कुल गोभी की तरह होते है,परन्तु इनका रंग हरा होता है. यह किस्म प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 100 क्विंटल की पैदावार हो जाती है.ब्रोकली की ग्रीन स्प्राउटिंग उन्नत किस्म है और ब्रोकली की यह किस्म 80 से 90 दिन में पैदावार देने के लिए तैयार हो जाती है| इसके पौधों में लगने वाले फल का सिरा गुंथा हुआ और गहरा हरा होता है.यह किस्म प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 120 से 150 क्विंटल की पैदावार हो जाती है।

ब्रोकली की खेती कम लागत में होंगी तगड़ी कमाई बन जायेंगे करोड़पति,जाने

ब्रोकली की खेती ऐसे करे(How to cultivate broccoli)

यदि आप इसकी खेती करने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए सबसे पहले 600 से 700 ग्राम की बीज की जरुरत होती है। इसे आप बीज भंडार या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं इसके बीज को नर्सरी में तैयार किया जाता है।आप इस ब्रोकली के बीज को सीधे खेत में भी लगा सकते है लेकिन ध्यान रहे की बीज की दुरी 40 से 45 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

ब्रोकली की खेती से इतनी होगी कमाई(This much will be earned from broccoli cultivation)

यदि हम इसकी खेती से कमाई की बता करे तो इस से कमाई बहुत अच्छी होती है, इसकी बाजार में कम से कम 50 रुपए किलो यह बिकती है। लेकिन बहुत हद तक यह बाजार भाव पर भी निर्भर करती है. इस तरह आप ब्रोकली की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है।

Related Articles

Back to top button