Brezza, Creta सब रह गईं पीछे, Tata की इस SUV ने 27 के माइलेज और लक्जरी फीचर्स के साथ उड़ाया गर्दा
Brezza, Creta सब रह गईं पीछे, Tata की इस SUV ने 27 के माइलेज और लक्जरी फीचर्स के साथ उड़ाया गर्दा

Brezza, Creta सब रह गईं पीछे, Tata की इस SUV ने 27 के माइलेज और लक्जरी फीचर्स के साथ उड़ाया गर्दा। टाटा पंच एक माइक्रो एसयूवी है और इंडिया में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को पॉपुलर बनाने में इसका अहम रोल रहा है. टाटा मोटर्स ने पंच को पहली बार अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था. सिर्फ ढाई साल में ही टाटा पंच ने इंडियन मार्केट में अपने लिए एक मजबूत जगह बना ली है. अपने लॉन्च के बाद से ही पंच ने तेजी से मार्केट को कैप्चर किया और अब यह टॉप सेलिंग एसयूवी है.
Brezza, Creta सब रह गईं पीछे, Tata की इस SUV ने 27 के माइलेज और लक्जरी फीचर्स के साथ उड़ाया गर्दा
टाटा पंच का इंजन और माइलेज
टाटा पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 86 पीएस और 113 एनएम जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर आउटपुट घट जाता है. सीएनजी पर यह 77 पीएस और 97 एनएम जनरेट करता है. पंच के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. टाटा पंच सीएनजी 26.99 km/kg तक का माइलेज ऑफर कर सकती है जबकि पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20.09 kmpl और पेट्रोल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट्स 18.8 kmpl तक का माइलेज ऑफर कर सकते हैं.
टाटा पंच में मिलते है शानदार फीचर्स
इस कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं. बता दे, अभी यह ICE के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आती है. ICE टाटा पंच की प्राइस रेंज 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है.
Brezza, Creta सब रह गईं पीछे, Tata की इस SUV ने 27 के माइलेज और लक्जरी फीचर्स के साथ उड़ाया गर्दा
इससे पीछे रहीं क्रेटा और ब्रेजा
फरवरी 2024 महीने में टाटा पंच टॉप सेलिंग एसयूवी रही है. बाजार में पहले से मौजूद और अपना दबदबा रखने वाली टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा जैसी SUV भी बीते महीने बिक्री के मामले में इससे पीछे रहीं. टाटा पंच कुल 18,438 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. इसके बाद दूसर नंबर पर ब्रेजा रही, जिसकी कुल 15,765 यूनिट्स की बिक्री हुई है. फिर, हुंडई क्रेटा 15276 यूनिट्स के साथ तीसरे पर रही है.
ये भी पढ़े: अगले महीने से बढ़ेगी TATA की इन गाड़ियों की कीमते , जाने क्या है इसके पीछे की वजह