फिर नंबर-1 बनी Maruti की 5.54 लाख की ये कार, शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ माइलेज भी 34km का
फिर नंबर-1 बनी Maruti की 5.54 लाख की ये कार, शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ माइलेज भी 34km का
फिर नंबर-1 बनी Maruti की 5.54 लाख की ये कार, शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ माइलेज भी 34km का. इंडियन कार मार्केट में मौजूद मारुति सुजुकी वैगनआर दो दशकों से भी ज्यादा समय से कई अपग्रेड्स और फेसलिफ्ट्स से गुजर चुकी है. इसीलिए, यह कार फीचर्स, माइलेज, स्पेस और अफोर्डेबिलिटी के साथ प्रैक्टिकल बनी हुई है.
इसकी प्राइस भी 5.54 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यही कारण है कि मारुति सुजुकी वैगनआर आज भी बहुत खरीदी जाती है. बता दे, बीते फरवरी के महीने में भी मारुति वैगनआर टॉप सेलिंग कार रही है. फरवरी 2024 में वैगनआर की कुल 19,412 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 15% बढ़ी है क्योंकि फरवरी 2023 में 16,889 यूनिट्स बिकी थीं. आइये आगे बताते है इसकी कीमत और खासियत के बारे में…
फिर नंबर-1 बनी Maruti की 5.54 लाख की ये कार, शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ माइलेज भी 34km का
वैगनआर का इंजन ऑप्शन और माइलेज
वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, पहला 67पीएस और 89एनएम जनरेट करने वाला 1-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 90पीएस और 113एनएम जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन. पहले वाले इंजन के साथ CNG किट भी ऑफर की जाती है, यह CNG पर 57पीएस और 82.1एनएम बनाता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स चॉइस मिलती है. माइलेज की बात करे तो, 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल में 23.56 kmpl, 1-लीटर पेट्रोल एएमटी में 24.43 kmpl तथा 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल में 24.35 kmpl, 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी में 25.19 kmpl और 1-लीटर पेट्रोल (सीएनजी पर) 34.05 km/kg का माइलेज मिलता है।
फिर नंबर-1 बनी Maruti की 5.54 लाख की ये कार, शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ माइलेज भी 34km का
फीचर्स और कीमत
फिर नंबर-1 बनी Maruti की 5.54 लाख की ये कार, शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ माइलेज भी 34km का। मारुति सुजुकी वैगनआर में 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड फोन कंट्रोल्स, 14 इंच अलॉय व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं. कीमत की बात करे तो इसकी प्राइस रेंज 5.54 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें दो सीएनजी वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमत 6.45 लाख रुपये और 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.