छत्तीसगढ़

Ration Card Update: राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ये है अंतिम तारीख

Ration Card Update  रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। राशनकार्डो का नवीनीकरण के लिए समय सीमा दिनांक 15.02.2024 तक निर्धारित किया गया है। हितग्राहीयों को राशनकार्ड  1 फरवरी से 29 फरवरी तक वितरित किया जायेगा है। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए शासन द्वारा राशनकार्डधरियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये खाद्य विभाग द्वारा तैयार एप्प कोhttps://khadya.cg.nic.in साइट से डाउनलोड कर राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा सकता है।

यह एप्प हितग्राही द्वारा अपने मोबाईल में डाउनलोड कर अथवा उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशनकार्ड नवीनीकरण किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा एप्प को डाउनलोड करने के उपरांत क्यूआर कोड को स्कैन करते ही राशनकार्ड मुखिया एवं संलग्न सदस्यों की जानकारी सहित ई-केवायसी की स्थिति तत्काल प्रदर्शित हो जावेगी। क्यूआर कोड स्कैन न होने की स्थिति में एप्प में दर्ज मोबाईल नंबर एवं राशनकार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर एक समान होने की स्थिति में नवीनीकरण तत्काल हो जायेगा।

Read more: भारत में लॉन्च होने वाला है CNG Scooter अब लगेगी Electric scooter की वाट

ई-केवायसी अनिवार्य     

Ration Card Update राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए ई-केवायसी अनिवार्य है। वर्तमान में समस्त राशनकार्डधारी सदस्यों के ई-केवायसी की कार्यवाही जारी है। राशनकार्ड मुखिया एवं शामिल सदस्यों का ई-केवायसी होने की स्थिति में, आवेदक द्वारा एप्प में प्रदर्शित ”राशन कार्ड नवीनीकरण” के बटन को क्लिक करते ही क्यूआर कोड स्कैन या राशनकार्ड नम्बर एवं कार्ड में संलग्न मोबाईल नम्बर दर्ज करके सुरक्षित किया जाना है। जिसके बाद एक माह के भीतर राशनकार्ड का पीडीएफ प्रदाय करने संबंधी सूचना प्राप्त होगी। स्थानीय निकायों द्वारा सामान्य राशनकार्डो में 10 रू. प्रति कार्ड की राशि एवं शेष समस्त नवीनीकृत राशनकार्ड नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा। राशनकार्ड नवीनीकरण अवधि में राशनकार्डधारियों का पात्रतानुसार राशन सामग्री का वितरण किया जायेगा।

.

Related Articles

Back to top button