Black Apple Farming: किसानो को जन्नत की सैर कराएगी ब्लैक डायमंड की खेती,जाने तरीका
किसानो को जन्नत की सैर कराएगी ब्लैक डायमंड की खेती

Black Apple Farming: किसानो को जन्नत की सैर कराएगी ब्लैक डायमंड की खेती,जाने तरीका होगी जबरदस्त कमाई आज के समय में किसानो को खेती का सही तरीका और कम लगत में मोती कमाई करना पसंद करते है ब्लैक डायमंड की खेती में काम लगत और मोटी कमाई होती है ऐसे में कोई भी किसान ब्लैक डायमंड की खेती कर करोडो का मुनाफा कर सकते है ब्लाक डायमंड एप्पल काफी महंगा और मारकेट में इसकी मैग काफी ज्यादा होती है आइये जाने इस खेती के बारे में |
Black Apple Farming: किसानो को जन्नत की सैर कराएगी ब्लैक डायमंड की खेती,जाने तरीका

Read Also: 9 हजार की डाउन पेमेंट में Honda की सबसे यूजफुल बाइक को बनाये अपना,देखे क़्वालिटी
Black Apple Farming की खेती के लिए उचित जलवायु
यदि आप भी इसकी खेती करने के बारे में सोच रही है तो, बता दे की यह फल एक बेहद ही दुर्लभ किस्म है, इसे कहीं भी नहीं उगाया जा सकता है, इसके पेड़ बेहद ही ठंडे इलाकों में पाए जाते हैं और देखने में यह सेब गहरे काले रंग या गरहे काले बैंगनी रंग के दिखाई देते है और इसमें कई सारे गुण पाए जाते है। यही वजह है की इस सेब की कीमत इतनी अधिक है।
Black Apple Farming यहाँ होती है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसकी खेती काफी ठंडी इलाक़ो पर उगाया जाता है।इसलिए इस फल की खेती सिर्फ भूटान या तिब्बत की पहाड़ियों में ही की जाती है,और आपको बता दे की काले सेब को समुद्रतल से काफी ऊंचाई पर पहाड़ियों में उगाया जाता है।
Black Apple Farming की खासियत
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह सेहत के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।क्योंकि काले सेब में कई तरह के पौष्टिक तत्व भरपूर होते हैं, यही वजह है की यह काफी महँगा बिकता है,और इस फल में विटामिन और खनिजों के अलावा कई जरूरी पोषक उपस्थित होते है।इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के और विभिन्न बी विटामिन होते हैं, जैसे थायमिन (बी1), राइबोफ्लेविन (बी2), और नियासिन (बी3) और तो और इन काले सेब में एंटीबैक्टीरियल गुण, एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन-ए भी भरपूर होता है।
Black Apple Farming: किसानो को जन्नत की सैर कराएगी ब्लैक डायमंड की खेती,जाने तरीका

Black Apple Farming से होंगी तगड़ी कमाई
अगर हम इस एप्पल के होने वाले मुनाफे के बारे में बताये तो इसे उगाना एक धीमी प्रक्रिया है। क्योकि इन्हें पकने में लगभग 8 साल का समय लगते हैं, जो सामान्य सेबों की तुलना में बहुत अधिक है, जिन्हें केवल 2-3 साल लगते हैं। लेकिन इस एक सेब की कीमत 500 रूपये होती है। इस तरह इसकी खेती कर किसान मोटी कमाई कर सकते है।



