अन्य खबरदेश

BJP National President: 20 जनवरी को मिलेगा बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, यहां जानें पूरा शेड्यूल

BJP National President भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल जारी किया. इस शेड्यूल के मुताबिक, इस पद के लिए नॉमिनेशन 19 जनवरी को भरे जाएंगे और नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा अगले दिन यानी 20 जनवरी को जारी की जाएगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है, क्योंकि किसी अन्य नेता के चुनाव लड़ने की संभावना बहुत कम है.

 

 

बीजेपी के राष्ट्रीय रिटर्निंग ऑफिसर के लक्ष्मण की तरफ से जारी संगठनात्मक चुनाव शेड्यूल के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए नॉमिनेशन 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच भरे जा सकते हैं. साथ ही नॉमिनेशन उसी दिन शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच वापस लिए जा सकते हैं.

 

ये भी पढ़ेंChhattisgarh latest news: बीजापुर में प्रशासन का बड़ा बुलडोजर एक्शन कई मकान तोड़े गए स्थानीय बोले ‘हमारा घर तोड़ा जा रहा है, गाँव लौटे तो नक्सली मार देंगे

 

कौन बन सकता है बीजेपी का नया अध्यक्ष?

नॉमिनेशन पेपर्स की जांच 19 जनवरी को शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच की जाएगी. लक्ष्मण ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो 20 जनवरी को वोटिंग होगी. उसी दिन नए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, नबीन, जेपी नड्डा की जगह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी नेतृत्व, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं, ये सभी उनके नाम का समर्थन कर रहे हैं.

 

 

जेपी नड्डा को भी सबसे पहले जून 2019 में बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और आखिरकार 20 जनवरी 2020 को उन्हें अमित शाह की जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुना गया था.

 

RSS बैकग्राउंड से आते हैं नितिन नबीन

BJP National President45 साल के नबीन, दिवंगत बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं और पार्टी में उन्हें एक ऐसे गतिशील नेता के रूप में देखा जाता है जो वैचारिक रूप से मजबूत और संगठन के प्रति गहराई से समर्पित हैं. वह RSS बैकग्राउंड से आते हैं. नबीन बिहार में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और बिहार सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं

Related Articles

Back to top button