Bird Flu Alert in Surguja District: छत्तीसगढ़ के इस जिल्ले में बर्ड फ्लू का कहर, मुर्गी और अंडे किए गए नष्ट, इन कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया…

Bird Flu Alert in Surguja District: कोरिया। कोरिया जिले में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि होने के बाद आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरगुजा जिले में भी पशु विभाग ने एहतियात तौर पर सभी कुक्कुट पालन सहित निजी पोल्ट्री फार्म में भी जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले चूजों और मुर्गियों पर भी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।
Read More: Raigarh News: पंजीयन विभाग ने लक्ष्य के विरूद्ध 195 प्रतिशत राजस्व किया अर्जित
ये इलाके सर्विलांस जोन घोषित
बता दें कि, कोरिया जिले के बैकुंठपुर में स्थित हेचरी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद इलाके को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया गया है। मगर, सरगुजा जिले में भी एहतियात के तौर पर सभी विभागीय अमले को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। डोर-टू-डोर सर्वे के साथ-साथ अलग-अलग पोल्ट्री फार्म और शासकीय कुकुट पालन केंद्रों से भी सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं और इसे बाहर जांच के लिए भी भेजा जा रहा है
राहत की बात यह है कि सरगुजा जिले में कराए गए जांच में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं और निजी पोल्ट्री फार्म संचालकों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बर्ड फ्लू क्या है?
बर्ड फ्लू एक संक्रामक वायरस है जो पक्षियों को प्रभावित करता है। यह वायरस मानवों में भी फैल सकता है, लेकिन यह बहुत कम मामलों में होता है। बर्ड फ्लू आमतौर पर पक्षियों के माध्यम से फैलता है, खासकर मुर्गों और मुर्गियों से।
कोरिया जिले में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि कब हुई?
Bird Flu Alert in Surguja Districtकोरिया जिले के बैकुंठपुर में स्थित हेचरी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
सरगुजा जिले में बर्ड फ्लू को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
सरगुजा जिले में पशु विभाग ने एहतियात के तौर पर सभी पोल्ट्री फार्मों, निजी कुक्कुट पालन केंद्रों की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले चूजों और मुर्गियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।