खाना खजाना

बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से बनाये प्याज और इमली की चटनी,जानने आसान तरीका

बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से बनाये प्याज और इमली की चटनी

बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से बनाये प्याज और इमली की चटनी,जानने आसान तरीका अगर आपको भी खाने के साथ अलग-अलग तरह की चटनी खाना पसंद है तो आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से बनाये प्याज और इमली की चटनी,जानने आसान तरीका

Read Also: Vivo ला रहा अपना कातिलाना स्मार्टफोन जिसकी कैमरा क़्वालिटी आपको मिलेंगी बेहद की शानदार

आवश्यक सामग्री(Required Materials)

½ कप प्याज

2 चम्मच अदरक

स्वादानुसारनमक

स्वादानुसार काला नमक

2 हरी मिर्च

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

2 चम्मच भुना हुआ जीरा

2 चम्मच चीनी

½ कप उबले हुए आलू

इमली

कैसे बनाएं चटनी(How to make the sauce)

सबसे पहले 2 कप इमली को पानी में भिगो लें।

कुकर में 3-4 आलू को उबालने के लिए रख दें।

अब प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लें।

अदरक को छिलकर कस लें।

बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से बनाये प्याज और इमली की चटनी,जानने आसान तरीका

अब छलनी की मदद से इमली का पानी अलग कर लें।

इमली के पानी में कटा हुआ प्याज, अदरक, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 2 चम्मच चीनी, 2 चम्मच भुना हुआ जीरा स्वादानुसार

नमक और काला नमक, 2 चम्मच चीनी और आखिर में 1/2 कप उबले हुए आलू को मैश करके डालें।

अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।

Related Articles

Back to top button