Bilaspur News: बिलासपुर में सर्राफा एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला; अब बुर्का- नकाब में सराफा बाजार में नहीं कर पाएंगे एंट्री, इस वजह से लिया गया फैसला

Bilaspur News बिलासपुर के सराफा बाजार में सुरक्षा को लेकर एक अहम और चर्चित फैसला सामने आया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद सराफा व्यापारियों ने बुर्का और नकाब पहनकर दुकानों में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह फैसला छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
चोरी की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
सराफा व्यापारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से सोने-चांदी की दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। कई मामलों में यह सामने आया कि नकाब या चेहरे को पूरी तरह ढककर आए लोगों ने आभूषण देखने के बहाने दुकानों में एंट्री ली और मौका पाकर कीमती जेवरात चोरी कर लिए। इन घटनाओं के बाद व्यापारियों में असुरक्षा की भावना गहराने लगी थी।
आपात बैठक में लिया गया फैसला
Bilaspur Newsइसी बढ़ती चिंता को देखते हुए बिलासपुर में सराफा एसोसिएशन की एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में शहर के प्रमुख सराफा व्यापारियों ने हिस्सा लिया और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकला कि चेहरा पूरी तरह ढका होने की वजह से पहचान करना मुश्किल हो जाता है, जिससे चोरी की



