Bilaspur News: बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा; लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। 6 लोगों की मौत और कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के लालखदन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा शाम 4 बजे के आसापास हुआ। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हालांकि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं।
Read more iOS 26.1 Update: आज से बदल जाएंगे आपके iPhone, iOS 26.1 हुआ लॉन्च.. यहां जानें कैसे करें डाउनलोड?
Bilaspur Newsदक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। इस हादसे में 6 यात्री की मौत की पुष्टि हुई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है
जानकारी के अनुसार, घटना लालखदान स्टेशन के पास हुई है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंच चुका है। हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया।
Bilaspur Newsवहीं यात्रियों को ऑप्शनल व्यवस्था की जा रही है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। यह हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में हुआ, जो व्यस्त रेल मार्ग है। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं रेलवे ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक संभावना है कि सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है



