Bilaspur News: बिलासपुर NTPC-प्लांट में बड़ा हादसा; मेंटेनेंस के दौरान प्लेटफॉर्म टूटने से दो मजदूरों की मौत…

Bilaspur News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित NTPC प्लांट के यूनिट-5 में 6 अगस्त बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां एनटीपीसी प्लांट में नए स्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो भर भरा कर गिर गया। जिससे एक मजदूर की मौत हो गई। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने हादसे में दो मजदूर के मौत की पुष्टि की है। वहीं घायल 4 मजदूरों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, प्लांट के यूनिट-5 में चल रहे एनुअल मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर नीचे गिर पड़े। इस हादसे में कुल 5 मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से 3 मजदूरों का इलाज एनटीपीसी के अस्पताल में जारी है, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 मजदूरों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान इनमें से एक मजदूर श्याम साहू की मौत हो गई, जो सीपत के पोड़ी इलाके का रहने वाला था।
Read more Kartavya Bhavan; PM मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया, जानें इसमें क्या है खास?
Bilaspur Newsसूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह और मेंटेनेंस में हुई लापरवाही की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने इस हादसे पर गहरी नाराज़गी जताई है और एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब मांगा है।



