Bihar News: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव के पुत्र तेज यादव,हेमा यादव समेत अन्य आरोपियों को भी दिल्ली कोर्ट से मिली जमानत

Bihar News: बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब (रेलवे में नौकरी के बदले जमीन) घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। घोटाले में CBI द्वारा दर्ज केस में आरोपी तेज प्रताप यादव को जमानत मिल गई है। उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के अलावा लालू की बेटी हेमा यादव और अन्य आरोपियों को भी कोर्ट से बेल मिल गई है।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि इस मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 8 आरोपियों को पेश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे CBI की पहली और दूसरी चार्जशीट के समय कोर्ट में पेश हो चुके हैं। 25 फरवरी 2025 को सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट ने हेमा और तेज प्रताप को समन भेजकर 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में लालू परिवार समेत 103 लोग आरोपी हैं।
क्यों केस में फंसे लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप?
बता दें कि साल 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। इस दौरान बिहार में लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ। युवाओं से नौकरी के बदले जमीनें ली गईं। लालू यादव ने यह जमीनें अपने परिजनों के नाम पर ली थीं। CBI की जांच में जमीनें राबड़ी देवी, तेज प्रताप, तेजस्वी यादव, बीमा भारती, मीसा भारती और हेमा देवी के नाम पर मिली। जमीन का बहुत बड़ा टुकड़ा, करोड़ों रुपये की जमीन सिर्फ लाखों रुपये में ली गई थी। ज्यादातर केसों में कैश पेमेंट की गई थी। इस तरह लालू यादव और उनका पूरा परिवार इस केस में फंस गया।
CBI कर चुकी लालू परिवार से पूछताछ
Bihar Newsबता दें कि केस की जांच करते हुए CBI लालू परिवार से पूछताछ कर चुकी है। 20 जनवरी 2024 को ED की दिल्ली और पटना टीम ने पूछताछ की थी। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई थी। लालू यादव से करीब 50 सवालों के जवाब मांगे गए थे। तेजस्वी यादव से 30 जनवरी 2024 को भी करीब 10 घंटे सवाल जवाब हुए थे। इसके अलावा तेजस्वी यादव और उनकी बहनों से भी पूछताछ हुई थी।