Bihar News: धमाके से दहला राजधानी का सिविल कोर्ट, एक वकील की मौत

Bihar News नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सिविल कोर्ट परिसर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कोर्ट परिसर में बड़ा विस्फोट हो गया। जिसके बाद पूरे कोर्ट में अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि विस्फोट बिजली ट्रांसफार्मर में हुई है। जिससे कोर्ट को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कई लोगों की झूलसने की खबर है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक वकील की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।
इधर, घटना के बाद अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट गेट पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। लोगों के भारी आक्रोश बना हुआ है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यहां सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है।
Bihar News ट्रांसफॉर्मर क्यों विस्फोट किया, इसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक वकील के घरवालों को सूचना भेज दी गई है। हादसे से नाराज वकील मौके पर डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं।