देश

Bihar Muzaffarpur fire incident news: बड़ा अग्निकांड! यहां एक दलित बस्ती में 50 से अधिक घरों में लगी भीषण आग, हादसे में झूलसकर 5लोगों कि मौत, कई अन्य हुए लापता!

Bihar Muzaffarpur fire incident news:     

बिहार के मुजफ्फरपुर में आज बुधवार दोपहर अचानक भीषण हादसा हो गया। जहाँ बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सनी पंचायत में स्थित एक दलित बस्ती में 50 से अधिक घरों में आग लग गई। हादसे में 4 बच्चों समेत 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। वहीं 15 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर कई फायर टेंडर आग बुझाने में जुटी है। वहीं पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं।

Read More:Mumbai News:  मुंबई में बम धमाके कि मिली धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आते ही अफरा -तफरी

Bihar Muzaffarpur fire incident news:     

DM सुब्रत कुमार ने बयान में कहा..??

कि गोलक पासवान के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तेज हवा के कारण आग  पूरी बस्ती में फैल गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा तेज थी।  कि बच्चे डर  कर सहम गए और वह घर बाहर नहीं निकल पाए

Read More:महाधिवेशन का बड़ा फैसला! झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बने CM हेमंत सोरेन, पिता शिबू सोरेन को चुना गया संस्थापक संरक्षक

Bihar Muzaffarpur fire incident news:     

मृतकों के परिवार को मुआवजा का ऐलान:-

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड घटना के बाद मौके पर हड़कंप मंच गई। दर्जनों घर जलकर राख भी हो गए. जिसके के कारण 4 बच्चों और एक युवक की मौत हुई.  जिसके लिए मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button