Bihar Latest News: बीजेपी नेता की गोलियों से भून कर हत्या, वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार…

Bihar Latest News। बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता और सूबे के सबसे बड़े कारोबारी में से एक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना गांधी मैदान थाना इलाके में हुई है। घटना शुक्रवार देर रात लगभग 11:45 की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, खेमका को घर से पास ही गोली मारी गई। पुलिस का कहना है कि, गोपाल खेमका की घटनास्थल पर मौत हो गई थी।
READ MORE: Rashifal For Today: आज इन राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा दिन, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि, बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया है, जब खेमका ट्विन टॉवर स्थित अपने घर लौटे थे। हमलावर बाइक से आए थे। आरोपियों ने खेमका को सिर में सटाकर गोली मारी है। घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मालूम हो की बीजेपी नेता गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या हो चुकी है, जिसका राज अभी तक नहीं खुला है। क्योंकि, एक गिरफ्तार आरोपी का भी मर्डर कर दिया गया। थाना, एसएसपी आवास, डीएम आवास के इलाके में कारोबारी की हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
गोपाल खेमका कौन थे?
गोपाल खेमका बिहार के प्रमुख कारोबारी और बीजेपी नेता थे। पटना के व्यापारिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनका बड़ा नाम था।
बीजेपी नेता गोपाल खेमका की हत्या कब और कहाँ हुई?
Bihar Latest Newsहत्या शुक्रवार देर रात लगभग 11:45 बजे पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। घटना ट्विन टॉवर के पास की है, जहाँ खेमका अपने घर लौट रहे थे।
हत्या कैसे की गई और हमलावर कौन थे?
पुलिस के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने गोपाल खेमका को सिर में सटाकर गोली मारी। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हुई है।