Bihar Cabinet Expansion: बिहार में बजट सत्र से पहले आज कैबिनेट विस्तार, लिस्ट में शामिल है इन मंत्रियो के नाम जो राजभवन में शाम 4बजे नए मंत्री पद की लेंगे शपथ!

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी बार कैबिनेट विस्तार होगा। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होने की संभावना है। इससे पहले आज बिहार में कैबिनेट विस्तार होगा। इसके लिए राजभवन को संभावित मंत्रियों के नामों की लिस्ट भेजी गई। शाम 4 बजे राजभवन में BJP के 7 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। कैबिनेट विस्तार को लेकर मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार और अन्य नेताओं के साथ स्टेट गेस्ट हाउस में मुलाकात की थी। इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
बीजेपी कोटे से सम्भावित नाम,जो बन सकते है मंत्री
1.कृष्ण कुमार मंटू-कुर्मी- विधायक (अमनौर विधानसभा)
2.विजय मंडल- केवट – अररिया विधानसभा
3.राजू सिंह-राजपूत-साहेबगंज विधानसभा
4.संजय सरावगी- मारवाड़ी – दरभंगा विधानसभा
5.जीवेश मिश्रा- भूमिहार -जाले विधानसभा (दरभंगा)
6.सुनील कुमार-कोइरी- बिहारशरीफ विधानसभा
7.मोती लाल प्रसाद-तेली,वैश्य- रीगा विधानसभा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी कोटे से कुल 7 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिलेगी। जबकि जेडीयू कोटे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। दिलीप जायसवाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कैबिनेट में किसी दूसरे चेहरे को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं जेडीयू कोटे से कौन शामिल होगा? इसका फैसला सीएम नीतीश कुमार स्वयं लेंगे। खबर है कि बिहार बीजेपी के प्रभारी और महासचिव विनोद तावड़े आज दिल्ली से पटना जाएंगे। वे वहां पर कैबिनेट विस्तार को लेकर स्थानीय नेताओं से बात करेंगे। इसके बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है।
बिहार मंत्रिमंडल की अभी यह स्थिति
नीतीश कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों में सामाजिक समीकरण भी साधा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार राजपूत, भूमिहार, कुर्मी, कुशवाहा और वैश्य समुदाय से 1-1 मंत्री बनाया जा सकता है। जिन मंत्रियों को दो विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, उनसे एक विभाग वापस लिया जा सकता है, ताकि नए मंत्रियों को शामिल कर चुनावी समीकरण साधा जा सके। बीजेपी कोटे से 1-2 मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है। 30 सदस्यीय बिहार मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 15 मंत्री हैं, जिसमें दो डिप्टी सीएम भी शामिल हैं
नीतीश कैबिनेट में 6 पद खाली
बता दें कि नीतीश कैबिनेट में इस समय 6 पद खाली हैं। इस समय बीजेपी से 15, जेडीयू से 13, हम से 1 और 1 निर्दलीय मंत्री है। बिहार विधानमंडल में 28 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत होगी जोकि 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सरकार आर्थिक सर्वेक्षण और बजट पेश



