बिहार बोर्ड रिजल्ट इसी महीने हो सकते हैं जारी, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
Bihar Board results can be released this month, know where and how you can check

बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम पूरे हो चुके हैं। 10वीं का आखिरी पेपर 22 फरवरी और 12वीं का आखिरी पेपर 10 फरवरी को था। 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर रिलीज होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 या 20 मार्च को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। वहीं, 10वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में ही जारी कर दिए जाएंगे।
टॉप 20 कैंडिडेट्स का होगा वेरिफिकेशन
पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड सभी स्टेट बोर्ड्स और CBSE बोर्ड से भी पहले बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट डिक्लेयर करता आ रहा है। BSEB ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी करता है।
आज से टॉपर वेरिफिकेशन प्रोसेस भी शुरू हो चुकी है। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए BSEB ऑफिस में बुलाया जाता है। टॉपर वेरिफिकेशन के दौरान टॉप 20 कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
बिहार बोर्ड रिजल्ट इसी महीने हो सकते हैं जारी, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
एक्सपर्ट लेंगे टॉपर्स का इंटरव्यू
टॉपर वेरिफिकेशन के दौरान सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स टॉपर्स के इंटरव्यू लेंगे। इसके अलावा टॉपर्स की हैंडराइटिंग भी चेक की जाती है। इस दौरान टॉपर्स से सब्जेक्ट से जुड़े सवाल-जवाब भी किए जाते हैं। रिजल्ट्स के हिसाब से टॉपर को वेरिफाई करने के बाद BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है
बिहार बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। अगर किसी सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स से काम मार्क्स आएं हों, तो स्टूडेंट को उस सब्जेक्ट में फेल माना जाता है। फेल हुए स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री एग्जाम देने का मौका मिलेगा। अगर कोई स्टूडेंट सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी पास नहीं हो पाता, तो उसे अगले साल बोर्ड एग्जाम देना होगा।
बिहार बोर्ड रिजल्ट इसी महीने हो सकते हैं जारी, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
10वीं के 16 लाख से ज्यादा, 12वीं के 13 लाख से ज्यादा बच्चों ने किया रजिस्ट्रेशन
10वीं के बोर्ड एग्जाम 1 से 12 फरवरी और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 से 23 फरवरी के बीच हुए। बिहार के 38 जिलों में 1500 से ज्यादा सेंटर में 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम दिए थे। 10वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए 16,94,781 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था।
इनमें से 8,72,194 लड़कियां और 8,22,587 लड़कों ने एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था। वहीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 6,36,432 लड़कियां और 6,81,795 लड़कों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।



