Big Breaking: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार… बड़े पैमाने पर गोला-बारूद बरामद…

Big Breaking जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने पुलिस के आगे सरेंडर किया है। इन आतंकवादियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। बीते दिन सुरक्षाबलों ने जिले के बसकुचन इलाके में तलाशी अभियान चलाया था।
इसी बीच दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों के आगे सरेंडर कर दिया। इन आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। उनके पास से दो एके-56 राइफलें, 4 मैगजीन, 102 राउंड (7.62×39 मिमी), 2 हैंड ग्रेनेड, 2 पाउच आदि बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्जकर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
बसकुचन इलाके में शुरू किया गया तलाशी अभियान
ऑपरेशन का ब्यौरा देते हुए अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने बुधवार रात बसकुचन इलाके में विशेष इनपुट के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी प्रभावी ढंग से की गई और पास के एक बाग में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।
खुद को घिरता देख लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया। आतंकियों के पास से दो एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 102 राउंड, दो हैंड ग्रेनेड, दो पाउच, 5,400 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है।
सोपोर से आतंकी गिरफ्तार
Big Breakingजम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को सीमा पार नार्को-टेरर मॉड्यूल में शामिल घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआईए कश्मीर ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के अमरगढ़ इलाके के निवासी घोषित अपराधी अब्दुल राशिद मीर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वह पिछले दो साल से फरार था



