Bhool Chuk Maaf Trailer: राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज…

Bhool Chuk Maaf Trailer बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और एक्ट्रेस वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर देखने के बाद लोगों के बीच फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। फिल्म में एक दिलचस्प और हटके कॉन्सेप्ट को पेश किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिलेगा कि, शादी की तारीख यानी 30 तारीख कभी आती ही नहीं, और वक्त एक ही दिन, 29 तारीख पर अटक गया है और बस बार बार हल्दी वाला ही दिन आता रहता है। इस दौरान दर्शकों को कई कॉमेडी पंचलाइन्स देखने को मिलेंगे।
रिलीज हो रही है।
ट्रेलर देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
‘Bhool Chuk Maaf Trailerट्रेलर की शुरुआत होती है हल्दी सेरेमनी से, लेकिन जल्द ही पता चलता है कि कुछ तो गड़बड़ है हर दिन सुबह उठने पर वही तारीख दोहराई जाती है, और शादी का दिन यानी 30 तारीख जैसे गायब ही हो गया हो। यह अनोखा टाइम-लूप कॉन्सेप्ट हिंदी सिनेमा में कम ही देखने को मिला है, जिससे यह फिल्म और भी खास बन जाती है। राजकुमार राव हमेशा की तरह अपनी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन्स से कहानी में जान डालते नजर आ रहे हैं, वहीं वामिका गब्बी का किरदार भी दमदार और फ्रेश लग रहा है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जो इससे पहले ‘छावा’ ‘स्त्री’, ‘बाला’ और ‘मिमी’ जैसी एंटरटेनिंग फिल्में दे चुका है। ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से भी काफी ज्यादा हैं। राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।