मनोरंजन

Bhojpuri Hot Video: खेसारी संग रोमांटिक हुईं आम्रपाली, लाल साड़ी में आम्रपाली का हुस्न देख जोश में गवां बैठे होश, वीडियो वायरल

Bhojpuri Hot Video: खेसारी संग रोमांटिक हुईं आम्रपाली, लाल साड़ी में आम्रपाली का हुस्न देख जोश में गवां बैठे होश, वीडियो वायरल

Bhojpuri Hot Video: खेसारी संग रोमांटिक हुईं आम्रपाली, लाल साड़ी में आम्रपाली का हुस्न देख जोश में गवां बैठे होश, वीडियो वायरल। भोजपुरी जगत में आए दिन कोई ना कोई गाना रिलीज होता नजर आता है. लेकिन जब किसी गाने में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव जैसे मेगास्टार की जोड़ी जमती है, तो देखने वालों की महफिल जमा हो उठती है. सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का एक नया गाना धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव के इस गाने का नाम साड़ी के प्लेट है. गाने में खेसारी लाल यादव आम्रपाली दुबे के साथ खूब लटके झटके मारते नजर आ रहे हैं.

आम्रपाली की खूबसूरती पर लट्टू हुए खेसारी

भोजपुरी जगत में जब भी टॉप एक्ट्रेसेस के नाम गिनाए जाता है, उनमें से एक नाम आम्रपाली दुबे का भी होता है. तो वही आम्रपाली दुबे के साथ खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद है. जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव किस तरह आम्रपाली दुबे की खूबसूरती पर लट्टू हुए फिर रहे हैं. ऐसे में आपको भी इनकी खूबसूरती पर फिसलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. वही फैंस इनकी दमदार केमिस्ट्री पर दिल हार बैठे हैं.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह और मोनालिसा का रोमांस से भरपूर सुहागरात सीन देख कर लोगों को आया पसीना, बार-बार वीडियो देखने को मजबूर हुए लोग

खेसारी संग आम्रपाली के रोमांटिक वीडियो ने उड़ाया गर्दा 

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक वीडियो सॉन्ग दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इन दोनों के शानदार मूव्स काफी कातिलाना नजर आ रहे हैं. इस गाने को रिलीज हुए काफी समय का वक्त बीत चुका है. लेकिन फिर भी इस गाने की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस गाने को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है साथ ही लाखो लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. अब आप इस वीडियो पर दर्शकों की गिनती से यह अंदाजा तो लगा सकते हैं, कि खेसारी लाल यादव अब सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं.

Bhojpuri Hot Video: खेसारी संग रोमांटिक हुईं आम्रपाली, लाल साड़ी में आम्रपाली का हुस्न देख जोश में गवां बैठे होश, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी और हिना खान का ‘हल्की-हल्की सी’ गाना हुआ आउट, कुछ मिनटों में गाने को मिले 2 लाख से ज्यादा व्यूज

Related Articles

Back to top button