मनोरंजन

भाई की शादी में जमकर सजी सवरी Isha Ambani,देखे फोटोज

भाई की शादी में जमकर सजी सवरी Isha Ambani,देखे फोटोज आइये आज हम आपको बताते है ईशा अम्बानी ने अपने भाई की शादी में अपने आप पर खर्च किया इतना रूपये तो बने रहिये अंत तक-

भाई की शादी में जमकर सजी सवरी Isha Ambani,देखे फोटोज

Read Also: मार्केट में हल्ला बोल रही New Mahindra Scorpio N जिसमे मिलेगा शक्तिशाली इंजन और सॉलिड लुक

  • भाई अनंत की मेहंदी सेरेमनी में ईशा अंबानी ने तरुण तहिलियानी का डिजाइनर लहंगा-चोली पसंद किया। पीच और पिंक कलर के इस लहंगे में कट दाना, जरदोजी और जरी का वर्क किया गया है, जो स्कर्ट की ग्रेस को बढ़ा रहा है
  • ईशा अंबानी के इस पीच कलर के लहंगे पर मोतियों का भारी काम है। इस घाघरे की बॉर्डर पर बारीक कढ़ाई से हाथी, थोड़ा ऊपर जाते हुए शेर फिर मोर और उससे ऊपर हिरण बनाए गए हैं, जिनके बीच में फूलों की एम्ब्रॉयडरी की गई है

भाई की शादी में जमकर सजी सवरी Isha Ambani,देखे फोटोज

  • ईशा के पूरे लुक में सबसे खास था बालों में लगा ये हेयरपिन। ईशा ने अपने बालों को आधा खुला रखते हुए हाफ ब्रेड हेयर स्टाइल किया। इस हेयरस्टाइल को खास बनाने के लिए ईशा ने जिस हेयर पिन का इस्तेमाल किया था, वो रूबी और हीरे से बनी हुई थी। गुड़िया के डिजाइन वाली इस पिन ने तो ईशा के लुक में चार-चांद लग गए थे।
  • ईशा के फैंसी ब्लाउज में छोटे-छोटे फूल के डिजाइन हैं। हाफ स्लीव्स वाली ब्लाउज और वेस्ट लाइन पर सेम कढ़ाई बाली बॉर्डर और लटकन वाली लेस का इस्तेमाल किया गया है। ये ब्लाउज बैकलेस भी है, जिसमें लटकन लगी है।

भाई की शादी में जमकर सजी सवरी Isha Ambani,देखे फोटोज

  • इसके पहले ही जब ईशा ने हल्दी फंक्शन पर साउथ इंडियन लुक कैरी किया तब भी लोगों ने इस लुक को खूब प्यार दिया था। हल्दी के दिन तो ईशा ने इस आउटफिट के साथ अपनी मां का हार और ईयररिंग्स मांगकर पहना था।

Related Articles

Back to top button