स्वास्थ्य

Hair Care: बालो के लिए वरदान है चुकन्दर का पानी, मजबूत और चमकदार बनते हैं बाल

Hair Care: अक्सर ठंड के मौसम में लोगों को डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. जो बहुत बेकार होती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए न जाने लोग क्या-क्या करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए आपके बालों की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए और समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए चुकंदर का पानी लाएं हैं. चुकंदर का पानी हमारे बालों को मजबूत बनाने में मददगार साबित होता है. इसके पानी का इस्तेमाल करने से बालों में एक अलग सी शाइन आने लगती है और साथ ही बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है. बालो के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होगा आइए जानें कैसे-

Hair Care: बालो के लिए वरदान है चुकन्दर का पानी, मजबूत और चमकदार बनते हैं बाल 

Beetroot Is Helpful To Make Your Lips And Cheeks Pink Beauty Tips Skin Care  - होठों के कालेपन से निजात दिलाने में कारगर है चुकंदर, इन तरीकों से कर सकते  हैं इस्तेमाल |

बालों की खूबसूरती के लिए चुकंदर का पानी

चुकंदर बहुत फायदेमंद होता है. इसमें बहुत से गुण मौजूद होते हैं. डैंड्रफ की समस्या से राहत पाने के लिए आप चुकंदर के पानी का प्रयोग कर सकते हैं. यह बहुत लाभदायक साबित होता है. चुकंदर का रस बनाने के लिए सबसे पहले 1-2 चुकंदर ले लें. उसके बाद उसका रस निकाल कर एक कटोकी में छान कर रख लें. फिर चुकंदर के रस में ऑलिव ऑयल को अच्छे से मिला लें. फिर उस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें और मसाज कर लें. जब आपका समय पूरा हो जाए तो सर को शैंपू से धो लें. ऐसा करने से आपको डैंड्रफ की समस्या से धीरे-धीरे छुटकारा मिल जाएगा. इस मिश्रण को हफ्ते में कम से कम दों बार लगाएं. यह सर में हो रही खुजली को दूर करने में मदद करता है.

Related Articles

Back to top button