be careful: ऑनलाइन बुक किया हेलिकॉप्टर, पहुंचे तो पता चला टिकट ही फर्जी

be careful: माता वैष्णो देवी मंदिर तक भक्तों को ले जाने के लिए
कुछ कंपनियां हेलिकॉप्टर सर्विस उपलब्ध कराती है.
मानसरोवर थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने मंदिर तक जाने के लिए
ऑनलाइन हेलिकॉप्टर की 15 टिकट बुक की थी.
जब महिला अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी पहुंची तो ठगी का पता चला,
इस पर अब पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस ने बताया कि वीटी रोड निवासी ज्योति ताम्रकार ने मुकदमा दर्ज कराया है.
शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने परिवार साथ वैष्णो देवी मंदिर में जाना था.
इसके लिए ऑनलाइन हेलिकॉप्टर की 13 टिकट मंदिर जाने की और दो वापस आने की टिकट 1730 रुपए के आधार पर बुक कराई थी. कंपनी को उन्होंने 25950 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. ऑनलाइन बुक हुई टिकट को लेकर परिवार जब हेलिकॉप्टर सर्विस उपलब्ध कराने वाले कंपनी के पास पहुंचे तो उनकी टिकट फर्जी होना बताया. इस पर अब पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
be careful:इससे पहले भी आ चुके है ऐसे मामले
दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को चॉपर बुकिंग के नाम ठगी का ये कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसी ठगी हुई थी. यही कारण है कि कुछ दिन पहले ही माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कई श्रद्धालुओं को ठगे जाने के बाद फर्जी ऑनलाइन सेवाओं की वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए गूगल को पत्र लिखा है. बोर्ड के CEO ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फर्जी टिकट बुक की जाती है. इसे लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई है.
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाने वाली सभी आनलाइन सेवाएं केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या एप पर ही उपलब्ध होती हैं. कुमार ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने फेक वेबसाइटों के बारे में शिकायत की है. हम अपील करते हैं कि लोग किसी भी ऐसी फेक सर्विस का शिकार न बनें. बुकिंग केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट maavaishnodevi.org या तीर्थ बोर्ड के मोबाइल एप्लिकेशन पर की जा सकती है.’



