Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
अन्य खबरदेश

Battle of Galwan: सलमान खान की फिल्म Battle of Galwan का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज…

Battle of Galwan एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) का मोशन पोस्टर रिलीज हो रहा है. इस वीडियो में वो एक आर्मी ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं. फोटो में एक्टर की आंखों में गुस्सा, चेहरे पर खून और हाथ में हथियार दिख रहा है.

पोस्टर में दिखी बड़ी कहानी की छोटी सी झलक

 

बता दें कि साल 2020 में गलवान वैली में हुई इंडिया-चाइना के बीच खूनी झड़प पर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) को बनाया जा रहा है. इस पोस्टर में लिखा है – ‘समुद्र तल से 15000 फीट ऊपर इंडिया ने अपनी सबसे खूनी जंग लड़ी वो भी बिना एक गोली चलाए’. मोशन पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने हाथ में कांटेदार तार से बंधा एक डंडा पकड़ रखा है.

बैटल ऑफ गलवान’ की स्टार कास्ट और डायरेक्टर

फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की बात करें तो इस फिल्म को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने प्रोड्यूस किया है. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में म्यूजिक का जिम्मा हिमेश रेशमिया संभाल रहे हैं. सलमान के अलावा अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह भी दिखने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होने वाली है. हालांकि फाइनल डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

 

Read More –Amarnath Yatra Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई बसों की आपस में जबरजस्त टक्कर, दर्जनों यात्री घायल..पढ़े पूरी घटना

 

क्या है गलवान की कहानी

Battle of Galwanबता दें कि गलवान वैली में 15-16 जून 2020 की रात इंडिया और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में चीन की ओर से मारे गए सैनिकों की जो संख्या बताई गई वो 4 थी. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि करीब 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए थे. ये घटना तब हुई जब इंडिन आर्मी की ओर से एक पुल का निर्माण करते समय चीन ने निर्माण का विरोध किया.

Related Articles

Back to top button